जीवन में उत्साह और जोश भरेंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स
कई लोगों को देश-विदेश में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रिप करना भी काफी पसंद होता है। अक्सर हम जब अपनी लाइफ में बोरियत महसूस करने लगते हैं, तब हमें याद आती है कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज की। ये एक्टिविटीज हमारे जीवन को कुछ समय के लिए ही सही, लेकिन उत्साह और जोश से भर देती हैं।
यदि आप भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रिप करने के लिए आप भारत के कई शहरों का रूख कर सकते हैं। इन एडवेंचर साइट्स पर आप अपने दोस्तों, परिवार वालों और पार्टनर के साथ जा सकते हैं और खूब मजा कर सकते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स को लोग युवाओं का खेल समझते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। आइए आज आपको बताते हैं कि एडवेंचर स्पोर्ट्स किसी विशेष उम्र के लोगों के लिए नहीं है।
Also Read :-
- जीवन साथी का आदर करें
- उत्साह से अपना उद्धार करें
- वृद्धावस्था में भी कुछ सीखिए,कुछ कीजिए
- बच्चों को हार स्वीकारना भी सिखाएं
- चिंता से बचिए
जिसे घूमने-फिरने का शौक है, चाहे वो बुजुर्ग ही क्यों ना हो वो भी एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं।
स्काई डाइविंग:
स्काई डाइविंग रोमांच से भर देने वाली एक बेहद शानदार एक्टिविटी है। लेकिन हजारों मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से पैराशूट के साथ जम्प करने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए। यही कारण है कि ज्यादातर एडवेंचर एक्सप्लोरर इस एक्टविटी से दूर ही रहना पसंद करते हैं। लेकिन यदि आप ये सोचते हैं कि इसमें केवल आउटडोर स्काई डाइविंग ही संभव है तो ये बिल्कुल गलत है। आपने शायद इंडोर स्काई डाइविंग के बारे में पहले कभी नहीं सुना होगा। इंडोर स्काई डाइविंग में आप बिना कोई खतरा मोल लिए स्काई डाइविंग का मजा ले सकते हैं। इसका रोमांच आउटडोर स्काई डाइविंग से बिल्कुल भी कम नहीं है। इसका मजा लेने के लिए उम्र नहीं बल्कि मजबूत कलेजा चाहिए।
बंजी जंपिंग:
अब ये स्पोर्ट भारत में काफी फेमस हो गया है। यदि आपको ऊंचाइयों से डर लगता है तो बात कुछ और है, लेकिन अगर ऐसी कोई समस्या नहीं तो यकीनन बंजी जंपिंग कीजिए। ये किसी भी उम्र में की जा सकती है और भारत की कई टूरिस्ट प्लेस ऐसी हैं जहां बंजी जंपिंग होती है। आप जाएं और इनका लुत्फ उठाएं।
व्हाइट वाटर राफ्टिंग:
ऋषिकेश हो या फिर कुल्लू-मनाली वहां व्हाइट वाटर राफ्टिंग बहुत प्रसिद्ध है। पानी से डर हो या नहीं हो इसे कई लोग ट्राई करते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। किसी भी उम्र में इसे ट्राई किया जा सकता है और यकीनन इसे आजमाते समय ये ध्यान रखें कि आपने किसी अच्छे स्पोर्ट सेंटर से ही करें जहां सुरक्षा से सारे इंतजाम हों।
ट्रेकिंग:
भले ही घुटनों में दर्द हो, लेकिन थोड़ी हिम्मत कर किसी एक अच्छे ट्रेक पर जरूर जाएं। ये ताजगी का अनुभव देगा और साथ ही साथ नई चीजें एक्स्प्लोर करने को देगा। जंगल से लेकर पहाड़ तक सभी जगह ट्रेकिंग की जा सकती है।
स्कूबा डाइविंग:
स्कूबा डाइविंग करने की कोई उम्र नहीं होती। भले ही आपको तैरना आता है या नहीं फिर भी आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है। समुद्र में तैरती हुई मछलियों के साथ तैरना एक अलग ही अनुभव होगा।
एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भारत की शानदार पांच जगहें
रिवर राफ्टिंग के लिए जाएं उत्तराखंड के ऋषिकेश में:
ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां आप प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर और घाट घूमने के साथ-साथ रिवर राफ्टिंग का बेहतरीन मजा भी उठा सकते हैं। बता दें कि ऋषिकेश भारत में वाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां राफ्टिंग के लिए हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। अगर आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रिप पसंद है तो आप रिवर राफ्टिंग का मजा लेने के लिए ऋषिकेश पहुंच सकते हैं। यहां आप पहाड़ों के बीच अपेन दोस्तों या फिर अपने पार्टनर के साथ कुछ शानदार पल बिता सकते हैं। लगभग 5-6 किमी के इस राफ्टिंग की दूरी में आप यकीनन सब कुछ भूल जाना चाहेंगे। यहां रिवर राफ्टिंग का चार्ज लगभग 500 से 1000 रुपये के बीच में है।
हिमाचल प्रदेश के बीर बिलिंग में करें पैराग्लाइडिंग:
बीर बिलिंग, हिमाचल के कांगड़ा जिले में बसा बेस्ट पैराग्लाइडिंग स्पॉट है। यहां की खूबसूरत वादियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लेने देश-विदेश से लोग आना पसंद करते हैं। बीर बिलिंग प्रशिक्षण, उपकरण और रोमांच का एहसास करवाने के साथ साथ अपने खूबसूरत दृश्यों के लिए काफी फेमस है। पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों को अक्टूबर से दिसंबर के बीच यहां जरूर जाना चाहिए।
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में करें रॉक क्लाइंबिंग
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में करें रॉक क्लाइंबिंग यदि आपको एडवेंचर एक्टिविटीज में रॉक क्लाइंबिंग अच्छी लगती है तो उसके लिए आपको मध्य प्रदेश में स्थित पचमढ़ी जगह पर पहुंचना होगा। शायद बहुत से लोगों को ये मालूम न हो कि पचमढ़ी मध्य प्रदेश में एक हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। यहां ऐसे पहाड़ स्थित हैं जो रॉक क्लाइंबिंग के लिए सही माने जाते हैं। रॉक क्लाइंबिंग के लिए आप मध्य प्रदेश में पातालकोट में भी जा सकते हैं। यदि आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रिप पसंद है तो मध्य प्रदेश का पचमढ़ी आपके लिए परफेक्ट साबित होगा।
एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स करने के लिए पहुंचें गोवा:
भारत में वॉटर स्पोर्ट्स का नाम आते ही सबसे पहले लोगों की जुबां पर गोवा का नाम आता है। गोवा में वॉटर स्पोर्ट्स काफी फेमस हैं। आप यहां पर स्कूबा डाइविंग, जेट स्की, स्पोर्ट्स पैरासेलिंग, स्पोर्ट रिंगो राइड, स्पोर्ट वॉटर स्की, स्पीड बोटिंग और स्पोर्ट बनाना राइड का मजा ले सकते हैं। वॉटर स्पोर्ट्स के लिए यह जगह काफी दिलचस्प है।
राजस्थान के नीमराना में करें फ्लाइंग फॉक्स:
नीमराना की फ्लाइंग फॉक्स जिप लाइन एक्टिविटी बेहद ही फेमस है। एक खूबसूरत जगह होने के अलावा, नीमराना दिल्ली-एनसीआर के आसापस ही है। शानदार नीमराना किले को देखने का इससे बेहतर तरीका और कुछ नहीं हो सकता। यहां 5 तरीके की जिप लाइनें हैं जिनके अपने यूनीक नाम हैं। 150 मीटर की ऊंचाई से नीमराना के ऊपर से जाते हुए आप इस एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। प्रति व्यक्ति फीस 1550 रुपए है और सुबह 9 बजे से 5 बजे के बीच आप इस एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं।