सामग्री
3 कप सेब के टुकड़े (बिना छिले हुए), 1/2 टी-स्पून दालचीनी पाउडर, 1 कप ठंडा सोया का दूध (सादा), 2 कप ठंडा लो फैट दूध, 1/2 चम्मच चीनी
विधि
सेब को छोटे टुकड़ों में काट लें। सभी सामग्री को मिक्सर में मिला कर अच्छी तरह से पीस लें। शेक जब तैयार हो जाए तब उसे 3 अलग अलग गिलासों में निकाल लें। ऊपर से अगर बरफ के टुकड़े डालना चाहें तो डाल कर सर्व करें।
सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook, Twitter, LinkedIn और Instagram, YouTube पर फॉलो करें।