Don't wait for the weekend to clean -sachi shiksha hindi

सफाई के लिए इंतजार न करें वीकेंड का

घर को साफ सुथरा रखना एक बड़ा चैलेंज होता है। इतना आसान नहीं है घर को व्यवस्थित और साफ रखना। अगर आप दोनों कामकाजी हैं फिर तो यह और मुश्किल हो जाता है पर असंभव नहीं। दोनों मिलजुल कर अपने सामान को व्यवस्थित रखें तो समस्या कुछ कम हो जाती हैं।

Also Read :-

आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स कि वीकेंड पर ही सफाई के लिए ना निर्भर होना पड़े।

बेड से बाहर आते ही बिस्तर ठीक करें:-

बिस्तर से बाहर आने के बाद अपनी दैनिक क्रि या से फ्री होकर पहले अपना बिस्तर साफ कर करीने से लगा दें। कमरा साफ लगने लगेगा। घर में सभी सदस्य अपनी यह डयूटी संभाल लें तो शाम को घर आने पर घर पहले से बेहतर व साफ लगेगा। रात्रि में साफ बेड पर सोेना अच्छा भी लगता है और नींद भी अच्छी आती है।

घर पर सामान कम रखें, सफाई उतनी आसान होगी:-

अधिकतर लोगों की आदत होती है घर में बेकार का सामान भी संभाले रखेंगे। इससे घर में सामान की मात्र बढ़ जाती है जिससे सफाई करना मुश्किल हो जाता है। फालतू सामान किसी जरूरतमंद को दे दें, बेच दें या फिर फेंक दें। आप खुद महसूस करेंगे कि अब सफाई करना और आसान हो गया है।

काम टालें नहीं, तुरंत निपटाएं:-

जब कभी सिंक गंदा दिखे, शेल्फ पर मिट्टी दिखे, कपड़े फैले दिखें तो यह मत सोचें कि बाद में कर लूंगी। तुरंत कर देने से घर व्यवस्थित और साफ लगेगा। थोड़ी सी मेहनत प्रतिदिन करने पर थकान भी कम होगी और वीकेंड का इंतजार भी नहीं कंरना पड़ेगा। वीकेंड पर अगर कोई जरूरी काम आ पड़े तो आपका घर तो और फैल जाएगा जिसे निपटाना मुश्किल भी होगा और थकान भरा भी। रोज का काम रोज निपटाने की आदत अच्छी होती है।

हर बार खाना बनाने के बाद रसोई साफ करें:-

खाना बनाने के बाद सभी डिब्बे अपनी जगह रखें। चकला बेलन-तवा भी अगर धोकर रखना है तो धो दें नहीं तो पोंछ कर उचित जगह पर रखें। कड़ाई, कुकर, चाय का बर्तन खाली कर सिंक में रखें। गैस चूल्हे और स्लैब पर सूखे डस्टर से सफाई कर दें ताकि जब दुबारा रसोई में जाओ तो खाना बनाने का मूड खराब न हो।

संगीत भी साथ साथ सुनें:-

अगर आप गृहिणी हैं तो सबके जाने के बाद अपनी पसंद का संगीत लगा कर काम करें। काम करने की क्षमता भी बढ़ेगी और काम का तनाव भी नहीं होगा। डस्टिंग सफाई आदि काम म्यूमिजक के साथ कब निपट जाएंगे पता भी नहीं चलेगा।

घर पर रखे हैं हैंड वैक्यूम क्लीनर:-

बच्चों वाले घर में टीवी देखते समय सोफे पर, कारपेट पर बच्चों से कुछ न कुछ गिरना स्वाभाविक है। ऐसे में बड़ा वैक्यूम क्लीनर निकाल कर सफाई करना मुश्किल लगता है पर हैंड वैक्यूम क्लीनर से सफाई करना आसान होता है। अगर बच्चे थोड़े बड़े हैं तो उनसे घर की सफाई में मदद ले सकते हैं, बच्चे इसे खुशी से करेंगे। इससे आपका काम भी आसान हो जाएगा।

कपड़े भी रोज के रोज धो लें:-

कामकाजी महिलाएं अधिकतर वीकेंड पर इकट्ठे कपड़े धोती हैं जो थकान भी बढ़ाता है और समय भी खूब लेता है। ऐसे में छोटे रूटीन कपड़े प्रात: बाल्टी में भिगो दें और नहाते समय उन्हें धो दें। रोज के कपड़े धुलने के बाद सप्ताहांत में बस बड़े कपड़े मशीन में डाल दें। समय और मेहनत दोनों में इजाफा होगा। वीकेंड पर आप भी आराम कर सकती हैं।
बच्चों और पति को भी अपने अपने सामान को संभालने की आदत प्रारंभ से डालें ताकि सारे काम का बोझ आप पर न रहे। मिलजुल कर नियमित रूप से सामान को व्यवस्थित रखा जाए तो वीकेंड का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वीकेंड पर आप परिवार के साथ घूमने जा सकती हैं, शापिंग के लिए जा सकती हैं और आराम भी कर सकती हैं। (उर्वशी)

अगर चाय काफी बना रहे हैं या दूध बच्चों के लिए गर्म कर रहे हैं तो साथ ही साथ पैन खाली कर सिंक में साफ करने के लिए रख दें। चाय की पत्ती डस्टबिन में डालें। अगर बर्तन खुद साफ करती हैं तो साथ साथ बर्तन साफ करती जाएं ताकि सिंक में पड़ा ढेर मूड खराब न करे। चाकू, लाइटर व माचिस भी यथा स्थान रखें। आपका काम भी आसान होगा और वक्त भी बचेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!