Get a glamorous look with braid hairstyles

Get a glamorous look with braid hairstylesब्रेड हेयरस्टाइल से पाएं ग्लैमरस लुक Get a glamorous look with braid hairstyles
सदियों से हर पीढ़ी को ब्रेड हेयरस्टाइल पसंद आ रहा है। स्कूल जाने वाली लड़कियों का तो ये पसंदीदा हेयरस्टाइल है ही साथ ही कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी इसे खूब पसंद करती हैं।

अब ब्रेडिंग हेयरस्टाइल में थोड़ा बदलाव आ गया है। लंबे बालों को ब्रेडिंग हेयरस्टाइल के जरिए संभालना और संवारना अन्य हेयरस्टाइल की तुलना में काफी आसान है। ब्रेडिंग हेयरस्टाइल घंटों तक बिना किसी परेशानी के टिका रहता है। ब्रेसडिंग हेयरस्टाइल काफी पांरपरिक है। लंबे बालों के लिए इससे बेहतर और स्टाइलिश हेयरस्टाइल और कोई हो ही नहीं सकता है।

आज हम आपको ब्रेड हेयरस्टाइल के कुछ तरीकों के बारे में चित्रों द्वारा बताएंगें। ब्रेड स्टाइल के ये तरीके आप कभी भी, किसी भी तरह के फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें मॉडर्न कपड़े पहनें या पारंपरिक, ब्रेड हेयरस्टाइल हर तरह से आपके लुक में चार चांद लगा देता है। इसके लिए आपको जरूरत है तो बस इसे सुंदर एक्सेसरीज जैसे क्लिप्स और क्लेचेस से सजाने की।

इस हेयरस्टाइल को शुरू करने से पहले सही कॉस्मेटिक, कंघे और आईने का होना बहुत जरूरी है। इन चीजों की मदद से आपका हेयरस्टाइल खराब नहीं होगा।

आइए ब्रेड हेयरस्टाइल के बारे में अब आपको बताते हैं…

1. टू-इन-वन ब्रेड:

Get a glamorous look with braid hairstylesजैसा कि आप चित्र में देख ही सकते हैं कि इसमें एक ही पोनीटेल में दो ब्रेड्स बनाई गई हैं। ये टू इन वन ब्रेड चेहरे की तरफ से शुरू होता है। कानों के पीछे से बाल लेकर उन्हें सिर के पीछे मिलाया जाता है। सिर के पीछे सेंटर में रबड़ बैंड से दो ब्रेड्स को बांध दिया जाता है।

टिप : आगे की ब्रेड को आप मोतियों से सजा सकते हैं। इससे ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी।

2. सेमी कर्व्ड ब्रेड विद ओपन हेयर:

Get a glamorous look with braid hairstylesअगर आपके बाल बहुत लंबे और घने हैं और आप उन्हें खुला ही रखना चाहती हैं तो ये हेयरस्टाइल आपके लिए बैस्ट रहेगा। खुले बालों में दाएं और बाएं दोनों तरफ से थोड़े-थोड़े बाल लेकर ब्रेड बनाएं। ब्रेड बनाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ये सेमी कर्व्ड आकार में ही रहे। इसके लिए आप ऊपर दिए गए चित्र को देख सकते हैं। आखिर में ब्रेड को रबड़ बैंड से बांधना ना भूलें।

टिप: अगर आपके पास समय की कमी है और आपकी ब्रेड कर्व्ड शेप में नहीं आ रही है तो आप इसे सीधे भी सैट कर सकती हैं।

3. कर्व्ड ब्रैकेट ब्रेड:

Get a glamorous look with braid hairstylesलंबे बालों पर ये हेयरस्टाइल बनाना काफी आसान है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको बॉबी पिंस की जरूरत होगी जिससे आप ब्रेड को फिक्स कर सकें। स्कूल जाने वाली लड़कियां भी ये हेयरस्टाइल बना सकती हैं। दोनों तरफ से थोड़े-थोड़े बाल लेकर दो सिंपल ब्रेड बनाएं और चित्र में दिखाए गए अनुसार उन्हें एक ब्रैकेट की तरह बांध दें।

टिप: ब्रैकेट में ब्रेड्स बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो एकदूसरे में उलझे नहीं।

4. साइड स्वैप्ड पिंच्ड ब्रेड:

Get a glamorous look with braid hairstylesब्रेड हेयरस्टाइल बनाना काफी सिंपल है। इसमें आप किसी भी तरफ बाल लेकर ब्रेड बना सकती हैं लेकिन ध्यान रहे इसमें ब्रेड फ्लफी और फैट बनती है। इसमें आपको माथे से बाल लेकर शुरूआत करनी है और आप जहां चाहें इसे खत्मी कर सकती हैं। चित्र में ब्रेड को नीचे तक बनाया गया है लेकिन आप चाहें तो इसे बीच में भी छोड़ सकती हैं।

टिप: साइड स्वैप्ड पिंच्ड ब्रेड हेयरस्टाइल बनाने से पहले ये जान लें कि आपको किस तरफ इस स्टाइल को बनाना है। ये निर्णय आप अपने चेहरे के आकार के अनुसार भी ले सकती हैं।

5. ब्रेड-पोनी फ्यूजन:

Get a glamorous look with braid hairstylesइस ब्रेड हेयरस्टाइल में आप पोनीटेल भी कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल की सबसे खास बात है कि इसे लंबे और छोटे दोनों तरह के बालों पर बनाया जा सकता है। इस हेयरस्टाइल में ऊपर से लेकर नीचे तक ब्रेड बनाई जाती है और फिर आखिर में पोनीटेल बनाकर उसे बांध दिया जाता है।

टिप: ये फ्यूजन स्टाइल बनाते समय छोटी बॉबी पिंस और क्लचेस का इस्तेमाल करें।

6. ब्रेडेड हेयर बन:

Get a glamorous look with braid hairstylesइस हेयरस्टाइल में पहले ब्रेड बनाकर बाद में उन्हें जूड़े के रूप में बांध दिया जाता है। चित्र के अनुसार इस हेयरस्टाइल की शुरूआत पोनीटेल से होती है, फिर सेंटर में किनारों से बाल लेकर ब्रेड बनाएं और उसे एक जूड़े में बांध दें। आप जूड़े को अपनी मर्जी से बीच में या ऊपर-नीचें कहीं भी बांध सकती हैं।

टिप: ब्रेड और जूड़ा बनाने से पहले किनारों से थोड़ा एक्ट्रा बाल लेना ना भूलें। इससे आपके हेयरस्टाइल में वॉल्यूम ज्यादा रहेगा।

7. क्लिंबर ब्रेड:

Get a glamorous look with braid hairstylesये ब्रेड किसी क्लिंबर पेड़ की तरह होती है। इस हेयरस्टाइल में सबसे ज्यादा जरूरी है पोनीटेल बनाना क्योंकि उसी पर ये पूरा स्टाइल टिका होता है। पोनीटेल के साथ शुरूआत करें और फिर दोनों तरफ से बाल लेकर ब्रेड बनाएं। अब ब्रेड और पोनीटेल को एकसाथ फिक्स कर दें।

टिप: पोनीटेल और ब्रेड के आखिर में मजबूत हेयरबैंड का प्रयोग करें।

8. ट्रिपल थिन ब्रेड स्टाइल विद ओपन हेयर:

Get a glamorous look with braid hairstylesअगर आप बाल खुले रखना चाहती हैं तो ये हेयरस्टाइल कर सकती हैं। चित्र के अनुसार तीन ब्रेड बनाएं। आप चाहें तो अपने बालों की वॉल्यूम के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ा भी सकती हैं।

टिप: इस ब्रेड हेयरस्टाइल पर बहुत ज्यादा एसेसरीज ना लगाएं।

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, LinkedIn और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!