एप्पल जैम तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री
- डेढ़ कप छिला और कटा सेब
- 1/4 कप चीनी
- डेढ़ चम्मच नींबू रस
- दालचीनी पाउडर
एप्पल जैम कैसे तैयार करें – विधि
सबसे पहले माइक्रोवेव बाउल में कटे हुए सेब और चीनी को मिला कर 2 मिनट के लिये हाई टंपरेचर पर रखें दें।
इसे माइक्रोवेव से निकाले और इसमें नींबू रस और दालचीनी पाउडर मिलाएं। इसे फिर से माइक्रोवेव में ढाई मिनट के लिये रखें। बाद में इसे बाहर निकालें और ठंडा होने पर फ्रिज में हवा बंद जार में रखें। एप्पल जैम तैयार है। अपने-अपने ढंग से ब्रैड आदि पर, जैसे चाहें लगाकर खाएं व खिलाएं।
सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook, Twitter और Instagram, YouTube पर फॉलो करें।