RETAKE - Platform for talent and skill enhancement - Sachi Shiksha

RETAKE एल.एस. राहेजा कॉलेज आॅफ आर्ट्स एंड कॉमर्स महाविद्यालय के बीएमएम छात्र-छात्राओं का बेहतरीन प्रयास

कॉलेज में पढ़ने वाली प्रतिभाओं को मिलता है हर साल मौका

रिटेक (RETAKE) किसी परिचय का मोहताज नहीं है, ये वो मंच है जो युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने, प्रदर्शित का समय देने के साथ-साथ उसे विश्व स्तर तक पहुंचाता है। अगर इसे खुद को परखने का पैमाना कहें तो भी इतिश्री नहीं होगी।

क्योंकि इससे हमें अपनी खूबियों और कमियों के बारे में पता चलता है, जिससे स्वयं में सुधार करके बेहतरीन बना जा सकता है। वास्तव में रिटेक एक वार्षिक इंटर कॉलेज समारोह है, जिसका आयोजन एल.एस.राहेजा कॉलेज आॅफ आर्ट्स एंड कॉमर्स महाविद्यालय के बीएमएम छात्र-छात्राएं करते हैं।

Members of Retake - Platform for Talent - Sachi Shikshaगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में भी इस मंच से जुड़े डिजिटल क्रियेटर्स ने आमजन के मनोरंजन और युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन करने के मौकों में कोई कमी नहीं आने दी। इस दौरान ‘रिटेक’ (RETAKE) के ‘डिजिटल क्रियेटर्स ने यूट्यूब के माध्यम से प्रतिभाओं के प्रदर्शन को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया। इस वर्ष का थीम रखा गया ‘वर्चुअल ग्रैंड स्टैंड’। कोरोना महामारी के चलते देश में चाहे जो हालात रहे हों, लेकिन ‘रीटेक’ निरंतर आगे बढ़ता रहा।

आॅनलाइन मंच होने के चलते ‘रीटेक’ के ऊपर युवा प्रतिभाओं का विश्वास भी बादस्तूर ज्यों का त्यों बना रहा, हालांकि इसमें थोड़ा बदलाव जरूर किया गया। ‘रीटेक’ के मंच पर आने वाले प्रतिभागियों को यूट्यूब का एक निर्माता मिलता है, जैसे भूवन बाम, बीयर बाइसेप आदि, जो उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करते हैं।

5 साल से रीटेक (RETAKE) की निष्पक्षता और बेहतरीन मूल्यांकन की प्रशंसा हुई है

पिछले साल रीटेक का विषय ‘टीम आॅफ एमसीस’ था, जो सारे रैपर पर आधारित था। रीटेक पांच वर्ष से हो रहा है, लेकिन पिछले वर्ष हमारे सामने नई चुनौतियां थी। महामारी के कारण हमने रीटेक आॅनलाइन करने का फैसला लिया। इस साल रीटेक में कुल मिलाकर 6 प्रतियोगिताएं शामिल हैं। ये सभी प्रतियोगिताएं आॅनलाइन हैं, जिसमें फोटो खींचना (फोटोग्राफी), कहानी सुनाना या फिर नृत्य, होंगी। इसके तहत प्रतियोगी पहले स्वयं की प्रतिभा को रिकॉर्ड कर भेज सकेंगे और ‘रीटेक’ के मंच से जिन्हें आॅनलाइन दिखाया जाएगा।

इसके बाद प्रतिभा का मूल्यांकन करने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। 5 साल से रीटेक की निष्पक्षता और बेहतरीन मूल्यांकन की प्रशंसा हुई है। इस साल ‘रिटेक’ (RETAKE) तीन दिन का है। सभी प्रतियोगिताओं को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है। हर साल हम ‘क्विडिच’ नाम का खेल खेलते थे, जो फिल्म और किताब ‘हैरी पॉटर’ के खेल ‘क्विडिच’ पर आधारित था। ‘क्विडिच’ के रूप में एक आश्चर्यजनक घटना की घोषणा करते हुए हमें अत्यंत खुशी होगी। हर साल ‘क्विडिच’ में जो रोमांच था, वह अभी भी बना रहेगा और प्रतिभागियों द्वारा दिखाया गया उत्साह और सामूहिक कार्य ‘जूम’ पर दिखेगा।

ताकि कोई न रहे भूखा

जैसे ही कोरोना महामारी ने देश पर प्रहार किया, लोगों को मूलभूत सुविधाओं में भारी कमी देखी गई। जैसे कि खाद्य पदार्थों जैसी जरूरी चीजें भी दुर्लभ हो गर्इं। जिसके कारण ‘रीटेक’ (RETAKE) ने एक सामुदायिक फ्रिज की शुरूआत की। इस फ्रिज में एल.एस. रहेजा कॉलेज के बीएमएम विभाग के छात्रों द्वारा भोजन सहित आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

साथ ही लोगों को सामूहिक फ्रिज में भोजन स्टोर करके रखने के लिए प्रेरित किया गया। ये गतिविधि रीटेक जैसे मंच की संस्थागत सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है। मंच द्वारा यह पहल समाज के कल्याण और विकास में योगदान करने के लिए की गई।

इस मुहिम के अंतर्गत पश्चिमी और केंद्रीय लाइन के छात्रों द्वारा ज्यादातर स्थानों को कवर किया गया। बांद्रा और माटुंगा ऐसे स्थान हैं, जहां छात्रों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सभाएं की। इसके साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने अपने घरों से खाद्य सामग्री को लेकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!