Tell Your Dark Salona Beauty -sachi shiksha hindi

निखारें अपना सांवला सलोना सौंदर्य

आम तौर पर अधिकतर लोगों का रंग गेहुंआं या सांवला होता है इसलिए स्वाभाविक रूप से गोरी चमड़ी के प्रति विशेष आकर्षण पाया जाता है। खूबसूरत कहे जाने योग्य उसी महिला या पुरुष को माना जाता है जिसकी त्वचा गोरी है। हालांकि सांवले या गेहुंए रंग में भी कई बार स्तब्ध कर देने वाली खूबसूरती मौजूद होती है।

Also Read :-

दक्षिण भारत की अधिकतर महिलाएं सांवली होती हैं लेकिन अक्सर उनके तीखे नयन नक्श सम्मोहित करते प्रतीत होते हैं। मतलब यह कि सांवली त्वचा वालों को किसी भी तरह की हीन भावना पालने की जरूरत नहीं।

अक्सर सांवली महिलाएं यह कहती सुनाई देती हैं कि मेकअप क्या करें, आभूषण कैसे पहनें क्योंकि उन पर तो फबेंगे ही नहीं लेकिन यह सोच पूरी तरह से गलत है क्योंकि सांवली महिलाएं साज सिंगार भी कर सकती हैं और गहनों से खुद को सजा भी सकती हैं। सिर्फ उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि किस तरह के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करें और किस तरह के आभूषणों से खुद को सजायें। विशेष रूप से आभूषणों का चुनाव अगर आप अपनी त्वचा के रंग के अनुरूप करेंंगी तो पार्टियों में आपकी दमक भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेंगी।

काले मोती प्रत्येक रंग के साथ मेल खाते हैं तथा पारंपरिक व आधुनिक, दोनों ही तरह के परिधानों के ऊपर खिलते हैं। मंगलसूत्र सुहागिन स्त्रियों का अहम् आभूषण है। सांवली काया पर काले व सोने के मोतियों की माला अत्यधिक खिलती है। ये मालाएं भी भिन्न-भिन्न तरह की होती हैं। अगर सांवली रंगत और काया छरहरी हो तो थोड़ी मोटी माला अच्छी लगेगी, जिसमें एक साथ या तो काले मोतियों की 4-5 लड़ियां, फिर सोने का टुकड़ा (कोई चौरस या गोल टुकड़ा) या बीच-बीच में सोने के मोतियों की दो-दो लड़ियां हों सकती हैं।

अगर सोने की पतली-पतली लंबी चेननुमा धारियां हों और उसमें मीने के छोटे-छोटे फूल या पत्तियां अंकित हों तो वे उत्कृष्ट लगती हैं। ऐसी माला से शरीर का दुबलापन कम लगेगा और अगर भारी बदन है तो दो लड़ियों का मंगलसूत्र लिया जा सकता है।

मंगलसूत्र में डले हुए पैडेंट का भी विशेष ध्यान रखें। सांवली काया पर सोने के साथ मीना जड़ित पेंडेंट ज्यादा आकर्षक लगेगा। सांवली रंगत वाली महिलाएं, खासकर जिनकी गर्दन थोड़ी मोटी हो, वे पेंडेंट को मोटे धागे की डोरी में पिरो लें। विशेषकर मैरुन रंग की डोरी भी ले सकती हैं। इसी तरह इन तीन रंगों के मोतियों की माला भी पेंडेंट में डाली जा सकती है। अगर वह डबल कुंडों की हो तो ऐसी माला कुंदन के हारों के साथ बहुत अच्छी लगती है। कुंदन के हर डिजाइन के आभूषण सांवली रंगत पर खूब फबते हैं। विभिन्न रंगों के मीने जड़े होने के कारण उन रंगों से निकलती चमक सांवलेपन में उजास भर देती है।

आजकल स्वर्णाभूषणों पर तांबे की पालिश का फैशन भी बड़ा जोर पकड़ रहा है और ऐसे पालिशयुक्त गहने सांवली रंगत वाली महिलाओं का रूप और दमका देते हैं। चोकर पतली मोटी व लम्बंी, हर तरह की महिला पर जंचता है जबकि हंसुली पतली स्त्री की गरदन पर निखर उठती है।
-विद्याभूषण शर्मा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!