‘जट्टू इंजीनियर’ की सक्सेस पार्टी में ‘गाय बचाओ’ का शंखनाद
नई दिल्ली के बारहखंभा रोड स्थित होटल ‘द ललित’ में 7 जून, बुधवार को सुपर स्टार डॉ. एमएसजी की कॉमेडी फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ की सक्सेस पार्टी का आयोजन हुआ। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान डॉ. एमएसजी ने न केवल दोबारा ‘काऊ मिल्क पार्टी’ कर गाय बचाओ का ऐतिहासिक संदेश दिया, बल्कि गाय को ‘राष्ट्रीय गौमाता’ का दर्जा दिलाए जाने के इस पवित्र कार्य का शंखनाद करते हुए राष्टÑव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत भी की।
इस मौके पर मौजूद सामाजिक व राजनीतिक जगत की अनेक हस्तियों ने न केवल डॉ. एमएसजी के द्वारा शुरू किए गए इस महान कार्य को सराहा, बल्कि फिल्मों के माध्यम से समाज को नई दिशा देने के प्रयासों की भी जमकर तारीफ की।
Also Read :-
सक्सेस पार्टी के दौरान फिल्म के अभिनेता व निर्देशक डॉ. एमएसजी व आदरणीय साहिबजादी बहन हनीप्रीत जी इन्सां (बाप-बेटी की जोड़ी) दोपहर 1:08 बजे जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पधारे, तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एकाएक तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।
इस अवसर पर डॉ. एमएसजी ने गाय के सम्मान में अभियान को दोहराते हुए एक बार फिर से सभी प्रशंसकों संग ‘काऊ मिल्क पार्टी’ सेलिब्रेट की। डॉ. एमएसजी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों को मंच पर बुलाकर उन्हें ‘काऊ मिल्क’ में गाय का अमृत समान मीठा दूध पिलाकर पार्टी की नई परंपरा को गति दी।
कार्यक्रम में मौजूद प्रशंसकों को भी चंद मिनटों में ही गाय का दूध वितरित कर दिया गया। इसी दौरान अपने परोपकारी करम के अंतर्गत डॉ. एमएसजी ने आर्थिक रूप से कमजोर 30 बच्चों को बैग व पाठ््य सामग्री भी वितरित की।
Table of Contents
गाय को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा मिले डॉ. एमएसजी ने किया सबसे पहला हस्ताक्षर
कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार से गाय को ‘राराष्ट्रीय गौ माता’ का दर्जा देने की अपील के लिए राष्टव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत स्वयं डॉ. एमएसजी ने सबसे पहले हस्ताक्षर किए। उपरांत डॉ. एमएसजी की साहिबजादी हनीप्रीत जी इन्सां और इसके बाद मंच पर मौजूद सभी अतिथियों ने एक-एक करके पूरे उत्साह से अपने हस्ताक्षर कर ‘गाय बचाओ’ के इस महायज्ञ में अपनी आहुति दी।
इस राष्टव्यापी अभियान में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष श्याम जाधव, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, केंद्रीय अधिकारिता एवं सामाजिक न्याय राज्य मंत्री विजय सांपला, यूपी से विधायक केपी मलिक तथा अन्य भी कई राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री जी से गाय को राष्ट्रीय गौमाता का दर्जा देने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. एमएसजी ने फरमाया कि गौमाता को राष्ट्रीय गौमाता का दर्जा दिलाने को लेकर जो हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है, भविष्य में इस तरह से करोड़ों हस्ताक्षर हों और इसके बाद इस प्रस्ताव को सरकार के समक्ष सौंपा जाएगा। हमारा मकसद समाज का भला करना है। हम समाज में राज नहीं, बल्कि बुराइयों को दूर करना चाहते हैं।
प्रेसवार्ता
सक्सेस पार्टी कार्यक्रम के दौरान देशभर से इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से पत्रकार सज्जन पहुंचे थे, जिन्होंने फिल्म से संबंधित कई सवाल किए, जिनका डॉ. एमएसजी ने जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
जट्टू इंजीनियर की सक्सेस पार्टी में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉ. एमएसजी ने फरमाया कि फिल्मों से समाज में बदलाव आ रहा है। जट्टू इंजीनियर फिल्म को देखने के बाद कई पंचायतें हमारे पास पहुंची और बायो गैस प्लांट लगाने को लेकर चर्चा की। इसके लिए ग्राम पंचायतों को गाइड भी किया जा रहा है।
बाहुबली फिल्म से मुकाबले को लेकर सवाल के जवाब में डा. एमएसजी ने फरमाया कि हर कोई अपने फन में माहिर है। हमारा मैसेज दुनिया में जा रहा है। बात रिकॉर्ड तोड़ने की है तो ऐसा हमने कभी नहीं सोचा।
दूध के साथ सक्सेस पार्टी के सवाल पर डॉ. एमएसजी ने फरमाया कि गाय को लेकर बहुत बड़ा झगड़ा चल रहा है। गौमांस खाना चाहिए या नहीं, इस पर बहस हो रही है। जबकि किसी भी धर्म में यह नहीं लिखा कि गौमांस खाना चाहिए। हम बचपन से गाय को ‘माता’ ही मानते हैं। गाय का ही दूध-घी पीया-खाया है, इसलिए अपने जीवन को देखकर लगा कि गाय के लिए कुछ किया जाना चाहिए।
अगली फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. एमएसजी ने फरमाया कि ‘आॅनलाइन गुरुकुल’ फिल्म शूट हो चुकी है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में आ सकती है। फिल्म में वीएफएक्स का बहुत अधिक काम किया है। इसके लिए युवाओं को ट्रेंड किया गया है, वे ही काम कर रहे हैं। यानी बहुत ही कम समय में स्वरोजगार के लिए तैयार हो गए हैं।
डॉ. एमएसजी ने फरमाया कि जल्द ही अवतार फिल्म की तर्ज पर फिल्म ‘द बर्थ’ का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा छोटे पर्दे पर भी एक कार्यक्रम शुरू किए जाने पर काम चल रहा है। ‘आन-बान-शान, मेरा हिंदुस्तान’ नाम पंजीकृत हो गया है। वहीं हास्य कार्यक्रम ‘द लाफ्टर शो’ भी पंजीकृत हो चुका है।
डॉ. एमएसजी की समाज हित की हर फिल्म करेंगे टैक्स फ्री: जवाहर यादव
कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने ऐलान किया कि डॉ. एमएसजी की भविष्य में भी समाज को सही दिशा देने वाली जो भी फिल्में आएंगी, उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा टैक्स फ्री किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी को लेकर जागरुकता अभियान चलाने में सहयोग को वे सरकार की ओर से डेरा सच्चा सौदा सौदा में गए थे। वहां पर कई प्रोजेक्ट देखे।
यह आभास हुआ कि वेस्ट मैनेजमेंट का जो तरीका डेरा सच्चा सौदा में देखा, उसके बाद किसी को भी विदेशों में जाकर इस तरीके को समझाने की आवश्यकता नहीं है। प्रोजेक्ट चाहे गोबर गैस प्लांट हो या फिर कोई और, सभी यहां पर दिखाई दिए।
गणमान्यजनों के विचार

कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव

इसके साथ ही अभी तो फिल्म जट्टू इंजीनियर ने 19 दिन में 291 करोड़ कमाए हैं, आने वाले 15 दिनों में यह फिल्म 500 करोड़ के पार जाएगी! मैं खुद 98 फिल्में बना चुका हूं, लेकिन गुुरु जी की फिल्म सब पर भारी है। फिल्म में जो संदेश दिए गए हैं वे खास हैं।
-मनोज तिवारी, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा, दिल्ली
—————————-

– जवाहर यादव, चेयरमैन, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड

-श्याम जाधव, भाजपा, उपाध्यक्ष, दिल्ली राज्य
———————-

-डॉ. उदित्तराज, सांसद
———————-

-विजय सांपला, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री


































































