आत्मविश्वास रखें और कमियां स्वीकारें
जीवन में सफलता के पीछे हर कोई भागता है, मगर सफलता उसी शख्स के पीछे दौड़ती है, जो खुद पर अटूट विश्वास और हर तूफान से भिड़ जाने का दम रखता है।
कामयाबी उन लोगों की गुलाम होती है, जो खुद से ज्यादा अपने काम को महत्व देते हैं।
Also Read :-
- तनाव दूर कर बढ़ाए आत्मविश्वास साइकोलॉजिस्ट
- बचपन से ही बेटियों में आत्मविश्वास भरना बेहद जरूरी
- परीक्षाबनाए रखें आत्मविश्वास
- आत्मविश्वास आपकी पूंजी है
Table of Contents
यदि आप भी उन सफल लोगों की लिस्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो सफलता के इन सूत्रों का पालन अवश्य करें।
दूसरों के मुताबिक न चलें
दूसरों को अहमियत देना बेहद आवश्यक है। अपनी हर बात के लिए अपनी पत्नी, माता-पिता, रिश्तेदारों या दोस्तों पर निर्भर न रहें। स्वयं निर्णय लेने के लिए खुद को सक्षम बनाएं और अपनी जरूरतों और अपने भविष्य को देखते हुए, जीवन में आगे बढ़ें और खास मुकाम को हासिल करें। अन्यथा आप जीवन में अपने सभी फैसलों के लिए दूसरों पर निर्भर हो जाएंगे और फिर न चाहते हुए भी आपके फैसलों और क्रियाकलापों की बागडोर दूसरों के हाथों में चली जाएगी, जिससे आप मनचाही उपलब्धियां हासिल नहीं कर पाएंगे और जीवन में निराशा की ओर बढ़ने लगेंगे।
अपने अंदरआत्मविश्वास भरें
जीवन में सफल होने का एकमात्र सूत्र है, आत्मविश्वास। जो हमारे अनुभवों और काम के प्रति हमारी सतर्कता को लेकर हमारे अंदर जागृत होता है। खुद में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए आपके पास जीवन में एक मकसद होना जरूरी है। आपके आस पास ऐसे लोगों का होना भी जरूरी है, जो आप पर पूर्ण रूप से विश्वास करते हों। अगर हमारा खुद पर अटूट विश्वास है, तो हम किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं।
सुनें सब कीकरें मन की
जीवन में सफल होने के लिए आपका खुद पर दृढ़ विश्वास होना बेहद जरूरी है। कई बार ऐसे हालात भी होते हैं, जब हम कोई निर्णय लेने से पहले असमंजस की स्थिति में खुद को महसूस करते हैं। मगर इन हालातों में आप किसी अनुभवी शख्स से सलाह मशविरा करें और उनकी सोच को जरूर परखें। उसके बाद किसी नतीजे तक पहुंचे। मगर अपने निर्णयों के लिए सदैव अपने मन की ही सुनें।
अपनी कमियों को स्वीकार करें:
अपनी खूबियों की जानकारी के साथ-साथ हमें अपनी खामियों का अंदाजा होना भी बेहद जरूरी है। यदि हमें जीवन में आगे बढ़ना है और नई उपलब्धियों को हासिल करना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आपको अपनी कमियां पता हों और आप उन्हें न केवल स्वीकारें बल्कि उन्हें सुधारने की दिशा में भी काम करें। दरअसल, किसी भी इंसान की कमियां उसे आगे बढ़ने देने में बाधक साबित होती हैं। ऐसे में अपनी कमजोरियों को बड़ा बनने से पहले ही संभल जाएं, ताकि आपके करियर में उसके कारण कोई अड़चन न आ पाए।
देश-दुनिया से रहें अपडेटेड
आगे बढ़ने के लिए मेहनत के अलावा हमें देश-दुनिया में हो रही घटनाओं की जानकारी होनी चाहिए। यदि हम अपडेटेड होंगे, तो हमें मार्किट में खुद को स्थापित करने और लोगों के बीच बैठकर बातचीत करने में हिचक का सामना करना नहीं पड़ेगा। हमें हर उस चीज से वाकिफ रहना चाहिए, जो हमारे काम में मददगार है। भले ही आप किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हैं, हर दिन आने वाली नई टेक्नोलॉजी से खुद को जागरुक रखें ताकि आप से जब कोई किसी भी विषय पर चर्चा करें तो कम जानकारी होने के नाते झेपना न पड़े।
हार्ड वर्क के साथ करें स्मार्ट वर्क भी
कई बार हम दिन रात मेहनत करने के बाद भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। कारण सही दिशा में मेहनत न करना। मगर कुछ लोग बिना मेहनत किए भी आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे में आप अपने काम करने के तरीके पर गौर करें और समझें कि काम को किस प्रकार अंजाम देकर आप सफलता हासिल कर सकते हैं।
बोलने की शैली
हमारी बोलने की शैली ही हमें पुरस्कार और तिरस्कार दिला सकती है। ऐसे में अपने बातचीत के ढंग पर गौर करें और कम्यूनिकेशन स्क्लिस को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करें। दरअसल, किसी व्यक्ति से भी बातचीत करके आप उस शख्स के स्वभाव से लेकर उसके काम करने के तौर-तरीके तक, सभी कुछ आसानी से पता लगा सकते हैं। कई बार केवल उचित बातचीत न होने के कारण कई मौके हमारे हाथ से निकल जाते हैं। दरअसल, हम जब तक अपनी बातों को दूसरों तक नहीं पहुंचाएंगे तब तक हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे। इसके लिए हमें हमेशा दूसरों से नजरें मिलाकर बात करनी चाहिए, ताकि सामने वाला हमारी बात को गौर से सुने।
रिजल्ट देने में विश्वास रखें
हम रोजाना ऐसे बहुत से लोगों से मिलते हैं, जो अपनी गलती छुपाने के लिए व्यर्थ के बहाने बनाने लगते हैं। ऐसे में आप अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाते हैं। अपने टारगेट को अचीव करने के लिए बहाने बनाने से बचें और अपनी गलती को स्वीकार करने से परहेज न करें। अधूरे कार्य को बहाने बनाकर छोड़ने की बजाय रिजल्ट देने में विश्वास रखें।
दूसरों की कमियां न तलाशें
हर व्यक्ति अपने अच्छे और बुरे के लिए स्वयं जिम्मेदार होता है। उसके द्वारा किए गए कर्म ही उसे अच्छाई या फिर बुराई की राह पर ले जाता है। ऐसे में दूसरों की कमियों को मत तलाशें और यदि कोई कुछ गलत कर भी रहा है, तो उसे समझाएं या फिर ऐसी परिस्थितयां पैदा कर दें कि वो अपने खुद के अनुभवों से सीखने के लिए मजबूर हो जाए। यदि हम दूसरों की कमियों या गलतियां का ध्यान रखेंगे, तो हम अपने कार्य को गंभीरता से करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। ऐसे में सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें।
समय की पाबंदी
सफलता की उंचाईयों को छूने के लिए समय के पाबंद होना बहुत जरूरी हैं। यदि आप समय के महत्व को समझेंगे, तभी काम की गति बढ़ेगी। यदि हम समय से काम नहीं करेंगे, तो इससे न केवल आपका नुकसान होगा बल्कि दूसरे व्यक्ति को भी आपकी वजह से परेशानी झेलनी पड़ सकती है। समय को गंवाने से बेहतर है कि उसे अच्छे लोगों से वार्तालाप में लगाएं या फिर अपने बचे खुचे कामों को निपटाने के लिए इस्तेमाल करें।