Make sanitizer at home

Make sanitizer at homeघर पर बनाएं सैनिटाइजर Make sanitizer at home
पूरा विश्व इस वक्त कोविड-19 (कोरोना वायरस) की चपेट में हैं और निरंतर कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारतीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों को कोरोना वायरस के इस नए रूप से बचने के लिए

कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं जिनमें ये बातें शामिल हैं:

  • नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं और हर बार हाथ धोते वक्त कम से कम 20 सैकिंड तक जरूर रगड़ें।
  • अगर साबुन पानी से हाथ धोना संभव ना हो तो एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • अपने चेहरे को बार-बार गंदे हाथों से न छूएं, खासकर आंख, नाक और मुंह।
  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
  • बीमार लोगों से जहां तक संभव हो दूर ही रहें।
  • अगर आपको खुद में फ्लू जैसे कोई लक्षण नजर आ रहे हों, तो मास्क का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपको शक है कि आप कोरोना वायरस के संक्रमण से इंफेक्टेड हो सकते हैं तो खुद को अलग-थलग (सेल्फ-क्वॉरेन्टाइन) कर लें। कुछ दिनों के लिए सभी लोगों से अलग रहें, लोगों के संपर्क में न आएं।

गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना नरूला के अनुसार, कोविड-19 कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का सबसे बेहतर तरीका है हाथों को अच्छी तरह से धोना। ऐसा इसलिए क्योंकि सार्स-कोव-2 नाम के इस वायरस में बाहर की तरफ एक पतली सी लेयर होती है जो लिपिड यानी फैट और प्रोटीन से बनी होती है और जब आप 20 सैकिंड तक अच्छी तरह से हाथों को साबुन और पानी से साफ करते हैं तो यह वायरस आसानी से खत्म हो जाता है।

(ध्यान रखें- आपको उंगलियों के बीच में और नाखूनों के आसपास भी अच्छी तरह से सफाई करनी है।)

अगर आप कहीं बाहर हैं या ऐसी जगह पर हैं जहां साबुन-पानी नहीं है तो आपको अपने हाथों को साफ करने और कीटाणुओं को मारने के लिए हैंड सैनिटाइजर की जरूरत पड़ेगी। इस नए कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए सामान्य सैनिटाइजर की बजाए कम से कम 60 प्रतिशत एल्कोहल वाला सैनिटाइजर होना बेहद जरूरी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसेंशल कमॉडिटीज आॅर्डर 2020 पारित किया है, जिसके तहत मार्केट में बिकने वाले हैंड सैनिटाइजर की क्वॉलिटी बेहतर हो इस बात का ध्यान रखने की बात कही गई है। ऐसे में अगर आपको भी मार्केट में हैंड सैनिटाइजर नहीं मिल रहा या फिर मार्केट में मिलने वाले सैनिटाइजर की क्वॉलिटी पर आपको भरोसा नहीं है तो बेहतर होगा कि आप अपना सैनिटाइजर घर पर ही बना लें। इसे कैसे बनाना है, यहां जानें।

हैंड सैनिटाइजर को बनाने के लिए 3 चीजों की जरूरत है:

आईसोप्रॉपिल एल्कोहल या रबिंग एल्कोहल:

आपने डॉक्टर के क्लिनिक में रबिंग एल्कोहल जरूर देखा होगा। आपको इंजेक्शन देने से पहले डॉक्टर और नर्स आपकी स्किन को साफ करने के लिए त्वचा पर जो लिक्विड रगड़ते हैं वही रबिंग एल्कोहल होता है। दवाई की दुकानों पर आमतौर पर यह नीले रंग का स्पीरिट मिल जाता है।

इस बात का ध्यान रखें कि आप जो रबिंग एल्कोहल खरीदें उसमें वॉल्यूम के हिसाब से 99 प्रतिशत एल्कोहल होना चाहिए। कीटाणुओं को मारने के लिए इसी मुख्य इन्ग्रीडिएंट की जरूरत है। सैनिटाइजर बनाने के लिए आपको तीन चौथाई कप रबिंग एल्कोहल चाहिए।

एलोवेरा जैल:

यह जैल सैनिटाइजर में आर्द्रक का काम करता है यानी यह जेल आपके स्किन से एल्कोहल को तुरंत सूख जाने या उड़ जाने से बचाता है। सैनिटाइजर बनाने के लिए आपको एक चौथाई कप एलोवेरा जैल की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो घर में मौजूद एलोवेरा के पौधे से ताजा जैल निकालकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जैल का प्रयोग कर सकते हैं।

इसेंशल आॅयल या नींबू का रस:

टी ट्री आॅयल या लैवेंडर आॅयल जैसा कोई भी सुगंधित तेल इस्तेमाल कर सकते हैं जो एल्कोहल की महक को कम करने में मदद करेगा। सैनिटाइजर बनाने के लिए आपको 7 से 10 बूंद इसेंशल आॅयल की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो सुगंधित तेल की जगह नींबू के रस की कुछ बूंदें भी उपयोग में ला सकते हैं।

घर पर कैसे बनाएं हैंड सैनिटाइजर:

घर पर हैंड सैनिटाइजर बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि एल्कोहल और एलोवेरा जैल का अनुपात 2:1 होना चाहिए। इसका मतलब है कि सैनिटाइजर का दो तिहाई हिस्सा एल्कोहल होना चाहिए और 1 तिहाई एलोवेरा जेल। ऐसा करना इसलिए जरूरी है, ताकि आपके सैनिटाइजर में कम से कम 66 प्रतिशत एल्कोहल रहे और यह कोरोना वायरस जैसे खतरनाक कीटाणुओं को मारने के लिए बेहद जरूरी है।

सैनिटाइजर बनाने का तरीका:

कांच की एक कटोरी में 2 हिस्सा एल्कोहल और 1 हिस्सा एलोवेरा जेल डालें। अब इसमें 7 से 10 बूंद अपनी पसंद का इसेंशल आॅयल या फिर नींबू का रस मिलाएं। अब एक विस्क या स्पैचुला की मदद से इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से तब तक मिक्स करें जब तक एल्कोहल और जैल एक साथ मिक्स न हो जाएं। अब एक छोटी साफ बोतल में तैयार मिश्रण को भर दें, जिसे आप आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकें।

जब भी आप किसी ऐसी जगह को छूएं, जिसे बड़ी संख्या में लोग छूते हैं जैसे- दरवाजे की कुंडी, बस का हैंडल, स्विच या लिफ्ट का बटन आदि तो उसके बाद हैंड सैनिटाइडर का इस्तेमाल कर हाथों को साफ करना न भूलें।

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, LinkedIn और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!