सचखंडवासी कौड़ी देवी इन्सां की अस्थियों पर लगाया अमरूद का पेड़ Tree on bones
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का ही कमाल है कि अब मानव अस्थियों को नदियों, नहरों में प्रवाहित करने की बजाए उन पर पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं,
जो समाज को शुद्ध वातावरण देने में अहम भूमिका अदा कर रहे है। डेरा सच्चा सौदा की ‘अस्थियों से परोपकार’ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सरसा शहर के कल्याण नगर निवासी पदम कुमार इन्सां ने अपनी सचखंडवासी 95 वर्षीय माता कौड़ी देवी इन्सां (नामदान-1975) की अस्थियों पर घर में ही अमरूद का पेड़ लगाकर समाज को पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत और ऐतिहासिक संदेश दिया।
इस दौरान सचखंडवासी की पुत्रवधु सुरिन्द्र कौर इन्सां, पौत्रवधु अंशरीत इन्सां, पोता अनिल इन्सां, सुशील इन्सां, परपोता गुरलीन इन्सां व पड़पोती खुशलीन इन्सां ने भी पौधारोपण किया। उनके इस कार्य की वार्ड पार्षद सहित अनेक गणमान्यजनों ने काफी सराहना की।
बता दें कि सचखंडवासी कौड़ी देवी इन्सां का पूरा परिवार पिछले कई दशकों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और सचखंडवासी ने जीते जी मरणोपरांत शरीर मेडिकल रिसर्च हेतू दान करने का लिखित में संकल्प लिया हुआ था। 22 मई 2020 को कौड़ी देवी इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। लेकिन कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण उनका शरीरदान नहीं हो पाया।
सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook, Twitter, LinkedIn और Instagram, YouTube पर फॉलो करें।