1 लाख 62 हजार 788 वर्ग फुट स्कवेयर फीट आकार के पोस्टर को बनाने में लगे 19 घंटे 50 मिनट msg poster world
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने महज 2 साल पहले ही फिल्मी दुनिया में पदार्पण किया है, तथा इतने कम समय में एक के बाद एक तीन सुपरहिट फिल्में दी हैं और तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर सफलता के झंडे गाडे हैं। प्रभावी संदेश व शुद्ध मनोरंजन लेकर आई इन फिल्मों ने बॉलीवुड की तस्वीर बदल कर रख दी।
फिल्मी इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक नवोदित कलाकार की पहली ही फिल्में सुपरहिट हों साथ ही अनेक तरह के विश्व कीर्तिमान भी कायम करे। पूज्य गुरुजी की तीन फिल्मों ने अलग अलग अंदाज में विश्व कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी और इनकी संख्या डेढ़ दर्जन यानि 18 तक पहुंच गई, जो अपने आप में आश्चर्यजनक है।
पूज्य गुरुजी के नाम मानवता भलाई कार्यों के लिए 58 विश्व कीर्तिमान है लेकिन उनमें से 18 विश्व कीर्तिमान इन्हीं तीनों फिल्मों से जुडेÞ हुए हैं, जो विलक्षण है। महज 25 दिन में पूज्य गुरुजी व आपजी की सुपुत्री आदरणीय साहिबजादी हनीप्रीत इन्सां के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एमएसजी द वारियर लायन हार्ट’ के नाम 2 रिकार्ड पहले ही बन चुके हैं तथा फिल्म के एक सप्ताह में ही सौ करोड़ी क्लब में शामिल होने पर प्रशंसकों ने विश्व का सबसे बड़ा पोस्टर बनाकर एक और नया विश्व कीर्तिमान बना दिया।
‘एमएसजी द वारियर लायन हार्ट’ की सक्सेस सैलिब्रेशन में जुटे प्रंशसकों ने शाह सतनाम जी धाम में स्थित ‘एमएसजी भारतीय खेल गांव’ में 1 लाख 62 हजार 788 स्कवेयर फीट आकार के विशालकाय पोस्टर का निर्माण किया। इस पोस्टर के रिकार्ड को गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड को भेजा जाएगा।
इससे पहले विश्व के सबसे बडेÞ पोस्टर का रिकार्ड स्विट्जरलैंड के जेनेवा के जनरेशन गुरर्डिन कुमेर के नाम है, जिन्होंने बीती 14 मई 2016 को 8115.32 स्कवेयर फीट आकार का पोस्टर बनाया था।
हकीकत एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोजित इस इवेंट के बारे में जानकारी देते हुए आर्गेनाईजर पुष्पा इन्सां ने बताया कि ‘एमएसजी द वारियर लायन हार्ट’ फिल्म की सफलता की खुशी में प्रशंसकों ने यह पोस्टर बनाया है।
ये हैं रिकार्ड
एमएसजी द मैसैंजर’ के रिकार्ड – 6 (3 एशिया और 3 इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड)
एशिया बुक आॅफ रिकार्ड
1. फिल्म प्रमोशन में सर्वाधिक लोग (एमएसजी द मैसेंजर):- 26 जनवरी 2015
2. फिल्म में सबसे ज्यादा ड्रेस डिजाइन (एमएसजी द मैसेंजर):- 19 मई 2015
3. फिल्म के एक दृश्य में सर्वाधिक लोग (एमएसजी द मैसेंजर):- 19 मई 2015
इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड
1. फिल्म प्रमोशन में सर्वाधिक उपस्थिति:- 25 जनवरी 2015
2. फिल्म दृश्य में सर्वाधिक लोगों द्वारा मोमबत्ती जलाना:- 19 मई 2015
3. फिल्म दृश्य में सर्वाधिक लोगों का डांस:- 19 मई 2015
एमएसजी 2 द मैसेंजर के नाम रिकार्ड : 10
(2 गिनीज, 5 एशिया व 3 इंडिया बुक)
गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड्स
1. लारजेस्ट पोस्टर (एमएसजी 2 द मैसेंजर) :- 9 सितम्बर 2015
2. लारजेस्ट ग्रीटिंग कार्ड मॉजेक (एमएसजी 2 द मैसेंजर):- 22 अगस्त 2015
एशिया बुक आॅफ रिकार्ड्स
* एक साथ सर्वाधिक लोगों का डांस करना:- 18 अक्तूबर 2015
* लारजेस्ट पोस्टर:- 18 अक्तूबर 2015
* लारजेस्ट ग्रीटिंग कार्ड मॉजेक:- 18 अक्तूबर 2015
* सर्वाधिक लोगों द्वारा एमएसजी राखी पहनना:- 18 अक्तूबर 2015
* सर्वाधिक लोगों का प्रीमियर शो में शामिल होना:- 18 अक्तूबर 2015
इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड
* सर्वाधिक लोगों द्वारा एक साथ सैल्यूट करना:- 18 अक्तूबर 2015
* सर्वाधिक लोगों द्वारा रिस्ट् बैंड बांधकर हाथों को हवा में लहराना:- 18 अक्तूबर 2015
* सर्वाधिक लोगों द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं देना:- 30 अक्तूबर 2015
एमएसजी द वारियर लायन हार्ट : 2 रिकार्ड (1 एशिया और 1 इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड)
एशिया बुक आॅफ रिकार्ड्स
* 23 सितम्बर 2016 को एक लाख 50 हजार 9 लोगों ने देसी घी के दीए जलाकर फिल्म प्रमोशन की खुशियां मनाई
इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड
* पूज्य गुरुजी ने इस फिल्म में कैमरे के सामने 3 तथा कैमरे के पीछे 30 भूमिकाएं निभाई हैं।