दिवाली के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु जी ने लाँच किया नया गीत ‘साडी नित दिवाली’
- पूज्य गुरु जी ने दिवाली को बनाया स्पैशल
- गाने की धुनों पर जमकर थिरके अनुयायी
- हर किसी की जुबां पर छाये गीत के बोल
सवा करोड़ व्यूज के साथ मिला लोगों का प्यार
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने दीपावली पर्व (24 नवम्बर 2022) पर सायं नया गीत ‘साडी नित दिवाली’ लॉन्च किया। ज्यों ही यह गीत सोशल साइट पर लोड हुआ तो थोड़े समय बाद ही यूट्यूब, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस गीत की धूम मच गई और बड़ी तेजी से वायरल होता गया।
48 घंटे में यह गीत देश-विदेश में इतना फेम्स हो गया कि व्यूज की गिनती 50 लाख को पार करते हुए 6 नवंबर तक 1.12 करोड़ से ज्यादा पर जा पहुंची। यह गीत हर वर्ग का बेहद पंसदीदा बना हुआ है। वीडियो गाने में पूज्य गुरुजी के प्यारे अंदाज को देखकर हर कोई कायल हुआ जा रहा है।
इस गीत के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने संदेश दिया है कि दिवाली के दिन लोग दीये व लड़ियां लगाकर बाहर रोशनी करते हैं, लेकिन उनके अंदर अंधेरा छाया रहता है। अंदर-बाहर दोनों को चमकाने के लिए साईं जी ने प्रभु के नाम से जोड़ा है।
इसके अलावा गीत में दीपावली पर्व पर बढ़ते नशे के चलन पर कटाक्ष करते हुए बताया गया है कि दिवाली वाले दिन लोग जुआ खेलकर और दारू (शराब) पीकर रावण बनते हैं, लेकिन जिनके लिए यह त्यौहार (दीपावली) मनाया जाता है यानी श्री रामजी के पददिचन्हों पर कोई नहीं चलता, जोकि दु:खद है। वहीं जीवन में आने वाले गम-चिंताओं से छुटकारा पाने के लिए मनुष्य को भगवान, अल्लाह के नाम से जुड़ने का आह्वान भी किया गया है।
48 घंटे में यह गीत देश-विदेश में इतना फेम्स हो गया कि व्यूज की गिनती 50 लाख को पार करते हुए 6 नवंबर तक 1.12 करोड़ से ज्यादा पर जा पहुंची।